Monday 30 December 2013

Congress Rahul Modi Mulayam and Stinking socks

जी बस एक बात !!! जुराबें होती है ना !!! हर आदमी अलग अलग टाइम तक जुराबें पहनता है और फिर उनको धोता है !!! धोता तभी है जब उसको खुद को जुराबों की बदबू आती है !!! किसी को एक बार पहनने में बदबू आती है , किसी को एक दिन में , किसी को 2 दिन में , किसी को 4 दिन में , किसी को ८ दिन में , कुछ कुछ महानुभाव १५-२० दिन भी चला लेते है !!! तो मुददे की बात ये है की धुलेगा तभी जब बदबू आएगी .... बदबू आएगी ही नहीं तो जुराबें कभी ढूलेंगी ही नहीं !!! और उन जुराबों को पहनने वाल उन सभी पर हंसेगा की कैसी घटिया नाक है तुम्हारी हर जगह बदबू आती है ... मेरी जुराबें नहीं तुम्हारी नाक ख़राब है !!! वो बंदा अपनी जुराबें तभी धोएगा जब उसको खुद को बदबू आएगी !!!!! समझे बात को वर्मा जी !!!! पानी नहीं है , साबुन नहीं है , टाइम नहीं है धोने का तो मत धोइए लेकिन ये तो मानिये की बदबू आ रही है जुराबों में !!!!

Sunday 29 December 2013

Open letter to Mr. Narendra Modi

प्रिय नरेन्द्र मोदी जी ,

आपने नारा दिया देश को बचाना है तो कांग्रेस को भागना है,
दिल्ली की जनता ने आपकी बात मानी और
32 सीटें बीजेपी को दी और 28 सीटें AAP को दी !
जनादेश था की या तो बीजेपी सरकार बनाये या आप सरकार बनाये !
लेकिन कांग्रेस प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सरकार ना बनाये , यह स्पष्ट जनादेश था !
बीजेपी ने क्यूँ नहीं जनता के जनादेश को माना ? जो ये चाहती थी की एक सरकार बने जिसमे कांग्रेस की कोई भागीदारी ना हो !!

बीजेपी ने भी यही कहा था की जनता पर एक और चुनाव का बोझ ना डाला जाए !!

बीजेपी के पास एक अवसर था .. AAP को सपोर्ट दे कर दिल्ली से एक नयी साफ़ सुथरी राजनीति शुरू करने का !!!

बीजेपी की 32 सीटें + आप की 28 सीटें कुल 60 .. इतना बहुमत होता अरविन्द केजरीवाल के पास की वो दिल्ली से हर भ्रष्टाचार को ख़तम कर सकते थे .. !!!

क्यूँ आपने दिल्ली की जनता को धोखा दिया और उनको थमा दी एक सरकार जिसकी डोर कांग्रेस के हाँथ में है ?

मोदी जी दिल्ली की 32 सीटों की जनता आप पर विश्वास करती है तो 28 सीटों की जनता AAP पर भी विश्वास करती है !!!

यदि आप AAP पर विश्वास नहीं करना चाहते है तो ना करे लेकिन दिल्ली की जनता के विश्वास की इज्ज़त रखें और AAP की सरकार को बिना शर्त समर्थन दे !!और कांग्रेस की नकारात्मक राजनीती को ख़तम करने का साहस दिखाएँ !!! हो सकता है बीजेपी कुछ भ्रष्ट नेता AAP के एंटी -करप्शन अभियान के तहत जेल चले जाएँ लेकिन वो बीजेपी के लिए अच्छा होगा !!!

बीजेपी का AAP को बिना शर्त समर्थन भारत के सकारात्मक राजनीती का पहला कदम होगा !!!

मानिये मेरा विश्वास भारत की जनता आपको प्रधानमंत्री देखना चाहती है ! AAP को बीजेपी का समर्थन , बीजेपी के स्वच्छ राजनीती का जीता जगता उदाहरण होगा !!!

कांग्रेस कभी भी AAP की सरकार गिराने की कोशिश कर सकती है .. मोदी जी आप पहला कदम बढाएं और AAP को सर्थन दे कर व AAP की ईमानदार राजनीती को बीजेपी में भी लेकर आयें !!!!

जय हिन्द !!
शिवानी !!