Friday, 14 February 2014

मोदी जी को वोट क्यूँ दे ??

मोदी जी को वोट क्यूँ दे ?? 

१. कांग्रेस तो पक्का सरकार बना नहीं सकती है , कांग्रेस को वोट देना अपना वोट पानी में बहाने जैसा है !! 

२. शरद पवार , लालू , अखिलेश , मुलायम , ममता बनर्जी के समर्थको भी अपना वोट बेकार करेंगे , क्यूंकि ये लोग अपना समर्थन आगे कांग्रेस को ही बेचते है !!! 
३. केजरीवाल को वोट देना कोई बुरी बात नहीं है ! लेकिन केजरीवाल किसी भी हालत में सर्कार तो बना नहीं सकते है !! तो बात घूम कर वंही आ जाती है !!!
तो दोस्तों वोट ऐसे करो की देश का हित हो 
त्रिशंकु लोकसभा बनी तो , शरद पवार , लालू , अखिलेश , मुलायम , राज ठाकरे , उध्हाव ठाकरे , ममता बनर्जी का धंधा चमकेगा , अपना समर्थन ५०० - १००० करोड़ में बेचेंगे !!!
भ्रष्टाचार फैलायेंगे !!
फिर आखिर कार में वो ही पैसा जनता की जेब से रिश्वत के रूप में , या रंगदारी के रूप में ये सब ले जायेंगे !! अम्बानी , टाटा जब अरबों की रिश्वत इन लोगो को देंगे तो फिर हमारी जेब से वसूलेंगे !!!
भारत कमजोर होगा , भारत की रेटिंग बुरी होगी , भ्रष्टाचार और मंहगाई बढेगी !!
जो की हम लोगों पर ही भारी पड़ेगा !!
तो फिर ऐसा है की वोट दो जो भारत के काम आये !!

मोदी जी को वोट देकर , ५ साल तक चैन की नींद सोयें!!!
अखिलेश यादव की राज्य सर्कार और UPA की केंद्र सर्कार के बाबजूद क्या कोई मुज्जफरनगर के दंगे रोक पाया !!! अखिलेश भी साम्प्रदायिक नहीं है और UPA तो बिलकुल भी सांप्रदायिक नहीं है !!! फिर भी मुज्जफर नगर में दंगे हुए !!!
दिल्ली में UPA और AAP का राज्य होने के बाबजूद एक सम्प्रदाय के चार युवकों ने मिल कर Nido tania को मार डाला .. वो चार युवक भी धरमनिरपेक्ष थे बिलकुल वैसे ही जैसे कांग्रेस , मनमोहन सिंह , राहुल गाँधी , शीला दीक्षित धर्मनिरपेक्ष थे !!
दिल्ली का शर्मशार करने वाला डेल्ही रेप केस तब हुआ था
जब woman empowerment का दिन रात बात करने वाले राहुल बाबा की सरकार थी !!!

विश्वास रखिये भारत देश रसातल में पहुँच चुका है !!! अब एक और UPA
सरकार में ही इतना दम है जो हमको पाताल तक ले जा सके !!!

मोदी जी का बुरे से बुरा शासन भी भारत को कम से कम रसातल से निकल कर जमीं पर ले आएगा !!!
मोदी जी को यदि उत्तर प्रदेश , बिहार के महा बुद्धिमान लोगो का वोट मिला तो मान कर चलिए की अगले पांच सालों में , विकसित देशों की कतार में आने के लिए एक मजबूत नीव बन जाएगी !

बाकी अपन कांग्रेस एंड कंपनी को तो कभी भी मौका दे सकते है !!! 
हैप्पी वैलेंटाइन डे दोस्तों !!!
Play Safe !! रेनकोट का सही इस्तेमाल होता तो शायद भारत को woman empowerment और RTI की ओवरडोज़ नहीं मिलती !!!!


Click to visit my face book page to hate me or to like me!!!