उन सब लोगो के लिए , जो अभी भी सोचते है की अरविन्द केजरीवाल नाटक कर रहा
है !! कांग्रेस वाले जो सोचते है की अरविन्द केजरीवाल का साथ दे कर अपने
पुराने पापों पर पर्दा दाल पाएंगे गलत है !! बीजेपी जो सोचती है की कुछ भी
बोल कर केजरीवाल को कांग्रेस के साथ खड़ा कर दिखा पाएंगे वो भी गलत है
!!!!!! अचानक से जो जनता ये
मान कर बैठी थी राजनीती सिर्फ गुंडों और बदमाश ही कर सकते है , वो सोचने
लगी है की बदलाव संभव है !!! और केजरीवाल जी उस बदलाव को राष्ट्रीय राजनीती
में भी ला सकते है !! मोदी जी तैयार हो जाईये या तो लोकसभा
में केजरीवाल को प्रधानमंत्री बनाने के लिए या फिर आप हमारे लिए केजरीवाल
बन कर भाजपा के आपराधी और भ्रष्ट नेताओं को बाहर निकाल कर !!!! देश आपको देखा रहा है और आपके साथ कौन खड़ा हो रहा है उसको भी !!